
अमृतसर, 16 मार्च (राजन):पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के आज 3 साल पूरे हो गए हैं। 3 साल पूरे होने पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के साथ अमृतसर में श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुए हैं। यहां से वे वाल्मीकि तीर्थ और दुग्र्याणा मंदिर जाएंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर ये 5 साल पूरे करेंगे और अगले 5 साल भी यही मुख्यमंत्री रहेंगे। बता दें कि केजरीवाल 10 दिन से होशियारपुर में विपश्यना
में थे। बीते दिन ही केजरीवाल अमृतसर पहुंचे।

जहां उन्होंने पूर्व मंत्री इंद्रबीर निज्जर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। गत दिवस केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीकांत चावला के घर गए थे।

आज वह अमृतसर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता के घर भी गए थे। पंजाब के विधायकों से भी मीटिंग करेंगे। दिल्ली में 10 साल बाद पार्टी के सत्ता से बाहर होने के बाद केजरीवाल का यह पंजाब का पहला दौरा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News