
अमृतसर, 22 मार्च (राजन): नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। आज शहर के सभी जोनो के सुपरिंटेंडेंट अपने अपने स्टाफ के साथ फील्ड में उतरकर टैक्स एकत्रित करने के लिए निकले हैं। ईस्ट जोन के सुपरिंटेंडेंट प्रदीप राजपूत ने अपनी टीम इंस्पेक्टर सतिन्दर सिंह, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, रिकवरी क्लर्क अजीत सिंह और अन्य के साथ टैक्स अदा न करने वालों की 4 पार्टियों सील कर दी है। प्रदीप राजपूत ने बताया कि टैक्स न अदा करने पर अजीत नगर में एक रेस्टोरेंट, 100 फीट रोड ईस्ट मोहन नगर में एक रेस्टोरेंट, ईस्ट मोहन नगर में टाइल एंड ग्रेनिट का शोरूम और आईडीएच मार्केट में एक जनरल स्टोर को सील कर दिया है। आज शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद नगर निगम को 16.21 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। इस तरह से इस वित्त वर्ष में अब तक नगर निगम के गल्ले में 36.29 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। इस वित्त वर्ष में अभी भी 9 दिन शेष पड़े हुए हैं।

प्रॉपर्टी टैक्स अदा करके सीलिंग और जुर्माना से बचें
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि विशेष कर डिफाल्टर पार्टियां अपना बनता बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर सीलिंग से बचें। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक छुट्टी वाले दिन भी टैक्स लेने के लिए नगर निगम के सभी सीएफसी ऑफिस भी खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करवाने वालों को 20% जुर्माना और डेढ़ प्रतिशत प्रति महीने का ब्याज अदा करना पड़ेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर