अवैध कॉलोनियों में बन रहे घर, दुकाने, सड़कों तथा सीवरेज व्यवस्था को हटाया गया
कार्रवाई दौरान लोगों से भी हुई झड़पें लगातार 4 घंटे तक चली कार्रवाई
कार्रवाई करने की पहले किसी भी अधिकारी व मुलाजिम को नहीं दी गई जानकारी

अमृतसर,16 मार्च (राजन गुप्ता): नगर निगम के इतिहास में पहली बार शहर में एमटीपी विभाग द्वारा लगातार चार घंटों तक कार्रवाई करके चार अवैध कॉलोनियों पर डिच मशीनें चलाकर चारों कॉलोनियों में बन रहे घरों, निर्माणों,सड़कों, बाउंड्री वाल तथा सीवरेज प्रणाली को तहस-नहस कर दिया गया। एमटीपी नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी,बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, डेमो नेशन स्टाफ और लगभग 5 दर्जन से अधिक नगर निगम की पुलिस तथा थानों की पुलिस अधिकारी व मुलाजिमों के साथ सुबह 10 बजे सबसे पहले झब्बाल रोड स्थित गली पीपे वाली के नजदीक लगभग डेढ़ एकड़ में बनी कॉलोनी पर डिच मशीनें चला निर्माणों तथा सड़कों नींव को खुदा गया।


यहां पर टीम के साथ कॉलोनी के लोगों की नोकझोंक भी हुई। पुलिस बल के हस्तक्षेप से भीड़ पर काबू पाया गया। इसके उपरांत एफसीआई गोदाम के समीप कब्रिस्तान के साथ लगती लगभग ढाई एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी पर डिच मशीन से कार्रवाई हुई। इसके साथ साथ झब्बाल रोड पर ही आनंद विहार ढाई एकड़ में बनी कॉलोनी मे डाली गई सीवरेज व्यवस्था, सड़कों तथा निर्माणों की दीवारों पर डिच मशीनें चलाकर तोड़ा गया।

अंत में सारी टीम पुलिस बल के साथ मुल्लेचक्क क्षेत्र में साढ़े तीन एकड़ में बनी फतेह सिंह कॉलोनी नजदीक नवजीवन स्कूल पर भी विभाग द्वारा डिच मशीनें चला कर बने निर्माणों, सड़कों को तहस-नहस कर दिया गया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 4 घंटों तक चारों अवैध कॉलोनियों में लगातार कार्रवाई चलती रही। कार्रवाई करने से पहले विभाग के किसी भी अधिकारी व मुलाजिम को कहां-कहां क्या-क्या कार्रवाई करनी है नहीं बताया गया। सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखें गए।

अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी: नरेंद्र शर्मा

एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाईया जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि लोग नगर निगम से नक्शा मंजूर करवाने के उपरांत ही निर्माण करवाएं।
अवैध कॉलोनियों की सूचियां तैयार: संदीप ऋषि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि शहर के पांचों जोनों में बनी अवैध कॉलोनियों की नगर निगम ने सूचियां तैयार कर ली हुई है।आज मात्र केंद्रीय जोन पर कार्रवाई हुई है। अब साउथ, वेस्ट, ईस्ट तथा नॉर्थ जोन में भी अवैध कॉलोनियों पर आने वाले दिनों में कार्रवाईया होंगी।
Amritsar News Latest Amritsar News