
अमृतसर, 16 मार्च (राजन): नगर निगम को आज 10.38 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। अब तक इस वित्त वर्ष में कुल 18.38 करोड़ रुपए एकत्रित हो चुका है। अभी भी निर्धारित लक्ष्य 34 करोड़ रुपयों से बहुत ही पीछे है। नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू के सीएफसी सेंटर तथा कंपनी बाग, लाहौरी गेट,छेहरटा सीएफसी सेंट्रो में लोग प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर सप्लाई सीवर बिल तथा ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए लाइनों में खड़े होकर भुगतान करते रहे। 31मार्च के उपरांत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को भारी भरकम व्याज वह जुर्माना अदा करना पड़ेगा। इसके साथ साथ 31 मार्च के उपरांत ट्रेड लाइसेंस बनाने वालों को एक हजार रुपया प्रति लाइसेंस जुर्माने के साथ साथ एक-एक दिन का 100-100 रुपए जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
