अमृतसर,16मार्च (राजन): शहर में कोरोना का प्रकोप जारी है। अधिकांश लोग सरकारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना नहीं कर रहे हैं।आज जिले में 118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 78 लोग कम्युनिटी स्प्रेड तथा 40 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में कोरोना एक्टिव केसो का आंकड़ा 1036 तक पहुंच गया है। आज 4 कोरोना मरीजो की मृत्यु हुई है, जिनमें हरदेव सिंह(45) निवासी कोटला सुल्तान सिंह,पलविंदर कौर निवासी सुधार अजनाला, तिलकराज (83)निवासी ग्रीन एवेन्यू, सुशीला धवन(95) निवासी कोर्ट रोड शामिल है।
2941लोगो ने ली कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लेने वालों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।आज जिले में कुल 2941लोगों ने कोरोना वैक्सीन पहली डोज तथा दूसरी डोज का टीकाकरण लगवाया। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज है। इसके साथ साथ अब तक कुल 16236पब्लिक लोगो ने भी पहली डोज ली है। उन्होंने कहां की वैक्सीन डोज पूरी तरह से सुरक्षित है।