
अमृतसर,1 जून: थाना कोट खालसा क्षेत्र में एक
नाबालिग ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया। लड़की को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पीड़िता ने बयान दिया कि आरोपी युवक रुद्राक्ष निवासी लाहौरी गेट शमन शाह दरगाह के सामने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसकी मां आरोपी के पास तकरीबन 10 सालों से काम करती थी। इसी दौरान परिवार के बेटे ने उससे दोस्ती की और शादी की बात कहते हुए शारीरिक सबंध बनाए। ये सिलसिला ढाई सालों तक चलता रहा। अब उसने आरोपी से शादी की बात कही तो उसने ये कहते हुए रिश्ता खत्म कर दिया कि वह छोटी जात की है और वे शादी नहीं कर सकते।
आरोपी के पास पीड़िता की तस्वीरें
पीड़िता ने बताया कि आरोपी शादी की बात से इनकार
करने के बाद भी उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है। आरोपी के पास उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। जिन्हें वह बार-बार उसे भेज कर वायरल करने की धमकियां देता है। अब जब उसका सब्र का बांध टूट गया तो उसने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
आरोपी के घर सफाई का करती थी काम
पीड़िता की मां कई वर्षों से अरुण शर्मा के घर सफाई का काम करती थी। जब वह बीमार होती थी तो उसकी बेटी काम पर भेजती थी। घटना के समय लड़की की उम्र करीब 15 साल थी और अब वह लगभग साढ़े 17 साल की है। पीड़िता की मां और कुछ समाजसेवी संस्थाओं के लोग ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना कोट खालसा पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर