Breaking News

पुलिस की आतंकी से मुठभेड़: हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में एक घायल

घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर।

अमृतसर, 1 जून: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुल्तानविंड रोड पर पुलिस और बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई है। रिकवरी करवाने गई पुलिस पर आतंकी ने छिपाए हथियार से हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।शनिवार को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल नेटवर्क से जुड़े एक खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बब्बर खालसा के सक्रिय सदस्य जीवन फौजी द्वारा संचालित एक आतंकी व फिरौती मॉड्यूल के दो आरोपी करजप्रीत सिंह निवासी वेरोवाल जिला तरनतारन
और गुरलाल सिंह उर्फ हरमन निवासी गोइंदवाल साहिब जिला तरनतारन को गिरफ्तार किया गया।

फर्नीचर शॉप पर की थी फायरिंग

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा करते हुए बताया कि जीवन फौजी ने इन दोनों आरोपियों को 30 बोर की पिस्तौल उपलब्ध करवाई थी। बीते दिनों दोनों ने इसी पिस्तौल से अमृतसर की एक फर्नीचर दुकान पर फायरिंग करवाकर कनाडा में रह रहे एक रिश्तेदार से फिरौती वसूलने की साजिश रची थी।

जानें कैसे हुआ एनकाउंटर

गिरफ्तार आरोपी गुरलाल सिंह उर्फ हरमन की निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर हथियार की बरामदगी के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी ने हथियार रिकवर करने के बहाने से पिस्तौल उठा पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें गुरलाल को बाएं पैर में गोली मारी। घायल आरोपी को सिविल अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस

घटना की पुष्टि करते हुए डीजीपी पंजाब ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए गहन जांच जारी है। अमृतसर पुलिस और खुफिया एजेंसियां जीवन फौजी के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की भी जांच कर रही हैं।डी जी पी ने साफ किया कि राज्य में आतंकवाद, गैंगस्टर और फिरौती नेटवर्क के लिए कोई जगह नहीं है। आतंक को जड़ से खत्म करने और पंजाब में अमन-चैन बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले को टाला; बीकेआई के दो सदस्य हथगोले और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

अमृतसर, 31 अगस्त(राजन)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *