अमृतसर, 21 मार्च (राजन): थाना सिविल लाइन के पॉश क्षेत्र में पढ़ती मॉल रोड मे स्थित ज्वेलर की कोठी से दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर 30 लाख रुपये की ज्वेलरी व नगदी की लूट होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर पांच 5 नकाबपोश लुटेरे ज्वैलर आशीष अरोड़ा की कोठी पर पहुंचे थे। उनके हाथ में पिस्तौल और दातर थी। कोठी में उस वक्त सतीश अरोड़ा, एसके अरोड़ा,उसकी नानी तथा नौकर मौजूद थे। लुटेरों ने पहले पिस्तौल की नोक पर तथा हथियार दिखाकर ज्वेलर और उसके परिवार वालों से मारपीट करके बंधक बना दिया। बंधक बनाए गए परिवार वालों को डरा धमकाकर कहां-कहां नगदी व गहने पड़े हुए हैं पता लगवा कर लगभग 30 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट ली।फरार होने से पहले बंधक परिवार वालों को बाथरूम में बंद कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।शहर में लूट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
Check Also
काउंटर इंटेलिजेंस ने 10.4 किलो हेरोइन की बरामद
अमृतसर,12 अक्टूबर: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा जानकारी दी गई है कि सीमा पार …