अमृतसर,23मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना वायरस ने तेज गति पकड़ी हुई है।आज फिर अमृतसर में कोरोनावायरस ने विस्फोट किया है। आज 246लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 159लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 87लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। इस वक्त जिले में 1805 कोरोना वायरस एक्टिव केस है। इनमें अधिकांश अपने घरों में होम आइसोलेट होकर इलाज कर रहे हैं । होम आइसोलेट होने वाले मरीजों को जिला सेहत विभाग द्वारा इलाज के लिए फतेह किट दी जा रही हैं। आज जिले में हुए कोरोना संक्रमितो में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सहित 10 अध्यापक शामिल हैं। जिन क्षेत्रों में 5 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं उन क्षेत्रों को जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। आज शहर के 9 मोहल्लों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके इलावा मास्क ना पहनने वालों केवी कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। आज जिले में 2500 मास्क ना पहनने वाले लोगों के कोरोनावायरस हुए हैं।
3 की हुई मृत्यु
आज जिले में 3 कोरोनावायरस संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। इनमें राम बारी (60)निवासी स्ट्रीट नवीगल, महेंद्र सिंह(65) निवासी बाबा बकाला तथा कमलजीत कौर निवासी छेहरटा है।
आज 3496लोगो ने ली कोरोना वैक्सीन डोज
आज 3496 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि अब तक कुल 77591लोगो ने कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। इसमें 47130 डोज हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा चुकी है। अब तक 30461 प्राइवेट लोगों द्वारा भी वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।