विजिलेंस पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे, एलइडी स्ट्रीट लाइट का लगभग साढे सात करोड़ का अभी तक नगर निगम ने वर्क आर्डर जारी नहीं किया
अमृतसर,23मार्च (राजन): डिप्टी मेयर यूनुस कुमार की शिकायत पर विजिलेंस पुलिस द्वारा स्मार्ट सिटी एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट की जांच शुरू कर दी गई है। डिप्टी मेयर द्वारा काफी दिन पहले स्मार्ट सिटी एलइडी प्रोजेक्ट संबंधी अलग-अलग कार्यलयो में शिकायते भेजी थी। जिस पर शिकायत जिला विजिलेंस पुलिस के पास आने पर आज जिला विजिलेंस पुलिस के कार्यालय में नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग के एक्सियन अश्वनी शर्मा, एसडीओ महेश ग्रोवर तथा स्मार्ट सिटी मिशन के इलेक्ट्रिकलअधिकारी आईपी सिंह से पूछताछ हुई। विजिलेंस पुलिसअधिकारियों ने एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट् संबंधी इन अधिकारियों से बातचीत की। विजिलेंस पुलिस के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट संबंधी सर्वे रिपोर्ट, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर ), निगम हाउस से मंजूर किया गया प्रस्ताव, जारी किए गए वर्क आर्डर, शहर में कितनी स्ट्रीट लाइट लग चुकी है तथा नगर निगम द्वारा साढे सात करोड़ रुपयों की लागत से और स्ट्रीट लाइट लगवाने संबंधी सभी दस्तावेज मंगवाए गए हैं। नगर निगम की पिछले कई महीने पहले हुई वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में साढ़े सात करोड़ रुपयों की लागत से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इस प्रस्ताव पर कमेटी के पांच सदस्यों द्वारा मंजूरी के हस्ताक्षर कर दिए गए थे किंतु कमेटी के सदस्य डिप्टी मेयर यूनुस कुमार द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। इस दौरान ही डिप्टी मेयर यूनुस कुमार द्वारा शिकायतें भी कर दी गई। कुछ महीने पहले वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में प्रस्ताव मंजूर होने के बावजूद नगर निगम अधिकारियों द्वारा इस प्रस्ताव का कंपनी को वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया है। विजिलेंस पुलिस की जांच से आगे क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इस संबंधी विजिलेंस पुलिस के कार्यालय में आज गए अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने विजिलेंस पुलिस के कार्यालय में पूछताछ के लिए जाने की पुष्टि तो की किंतु विस्तार पूर्वक कुछ भी नहीं बताया। डिप्टी मेयर यूनुस कुमार से संपर्क नहीं हो पाया है।