Breaking News

अमृतसर जेल में सर्च ऑपरेशन: 11 की-पैड मोबाइल, 5 सिम बरामद; 9 हवालातियो के विरुद्ध मामला दर्ज

अमृतसर,29 जून : जेलों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख्ती का असर अब मैदान में दिखने लगा है। मुख्यमंत्री द्वारा जेल विभाग के 26 अधिकारियों को निलंबित किए जाने के साथ ही अमृतसर की केंद्रीय जेल फताहपुर में बड़ी कार्रवाई की गई। जेल परिसर में छापेमारी के दौरान 11 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई प्रिजन एक्ट की धारा 42 व 52-A के तहत की गई। मामले में सुप्रिंटेंडेंट प्रभदयाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 9 हवालातियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है ।

इन 9 विचाराधीन हवालातियों  के विरुद्ध कार्रवाई

पुलिस ने इन 9 विचाराधीन हवालातियो  के विरुद्ध कार्रवाई गई है। जिन में जगरूप सिंह निवासी कलैर, थाना कंबो (वर्तमान पता दशमेश नगर, अमृतसर), सुखचैन सिंह निवासी खपेड़ खुड़ी, थाना घनिया, अमृतसर,पलविंदर सिंह निवासी घिरियाली, तहसील पट्टी, तरनतारन,जसवंत सिंह – निवासी चट्टीविंड लहल, थाना मत्तेवाला अमृतसर, प्रदीप सिंह निवासी प्रकाश विहार, 88 फुट रोड अमृतसर , सुरिंदरपाल सिंह निवासी भगवां, थाना जंडियाला अमृतसर ,विरेंद्र सिंह निवासी ढोल कलां, थाना कंबो, अमृतसर ,कुलजीत सिंह  निवासी कृपाल कॉलोनी, तुंग बाला, थाना सदर, अमृतसर,आकर्षदीप सिंह निवासी माहेकर पट्टी कॉलोनी, थाना कोट खालसा, अमृतसर शामिल है।

अमृतसर जेल के दो अधिकारियों पर भी कार्रवाई

पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बीते दिन ही जानकारी देते हुए बताया था कि इन 26 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही के चलते पंजाब सिविल सेवा (सजा और अपील) नियमावली, 1970 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इनमें अमृतसर जेल में तैनात दो अधिकारी बिक्रमजीत सिंह और विजय पाल सिंह भी शामिल हैं।

जेल में बंद आतंकी टीटी से मोबाइल बरामद

केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में बंद आतंकी कुलबीर सिंह टीटी से मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिला लुधियाना के थाना बलाचौर के अधीन आने वाले गांव जट्टपुरा निवासी आतंकी कुलबीर सिंह उर्फ टीटी पुत्र जोगिंदर सिंह के खिलाफ जुलाई 2020 में एक्सप्लोसिव एक्ट व यूएपीए के तहत नई दिल्ली में केस दर्ज है।आतंकी घटनाओं में शामिल टीटी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल की हाई सिक्योरिटी जोन नंबर एक के ब्लाक ए के सैल चार में न्यायिक हिरासत में रखा जा रहा है। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट मंजीत सिंह को सूचना मिली कि बाहर से मोबाइल मंगवाकर उक्त आतंकी किसी से राब्ता बनाता है। फिलहाल आरोपी को प्रीजन एक्ट के तहत नामजद किया गया है। हालांकि उससे पूछताछ करनी बाकी है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले को टाला; बीकेआई के दो सदस्य हथगोले और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

अमृतसर, 31 अगस्त(राजन)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *