
अमृतसर,26 सितंबर :पंजाब विधानसभा का बाढ़ पर स्पेशल सेशन के पहले दिन lआम आदमी पार्टी के ही विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने केंद्र से बाढ़ के लिए फंड न मिलने का विरोध किया। इस दौरान लगभग 20 मिनट तक सदन को स्थगित करना पड़ा। हंगामे दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पोस्टर दिखाए, जिन पर “मोदी जी का 1600 करोड़ का जुमला ” लिखा हुआ था। इस दौरान वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि भाजपा के दोनों विधायक सदन से गायब हैं। प्रधानमंत्री ने इस बार भी मजाक किया। जब वे पठानकोट आए, तो बाढ़ में अपने चार बच्चे खोने वाले परिवार से नहीं मिले। प्रधानमंत्री पंजाब से नफरत करते हैं और आने वाले समय में लोग बीजेपी को सबक सिखाएंगे।
सिंचाई मंत्री बरिंदर गोयल ने बाढ़ को लेकर प्रस्ताव पेश किया

वहीं सेशन में दोपहर में सिंचाई मंत्री बरिंदर गोयल ने बाढ़ को लेकर प्रस्ताव पेश किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषित 1600 करोड़ रुपए में से टोकन मनी तक न आने के लिए पीएमओ कार्यालय की निंदा की गई। इसके अलावा 20 हजार करोड़ की मदद का प्रस्ताव पेश किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News