Breaking News

कोरोना की दूसरी लहर हो रही खतरनाक ,337 कोरोना पॉजिटिव,6 कोरोना मरीजों की हुई मृत्यु

अमृतसर,2अप्रैल (राजन): कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। अमृतसर में कोरोना संक्रमितो की लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों की लापरवाही से घातक हुआ कोरोना से आज 6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है तथा आज जिले में 337 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 267 कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 70 कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए  है। शहर के कंटेनमेंट तथा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सेहत विभाग द्वारा सख्ती की जा रही है। सेहत विभाग की टीम द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र न्यू प्रताप नगर में 94 लोगों के कोरोनावायरस टैस्ट किए गए। इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


6 कोरोना मरीजों की मृत्यु
जिले में 6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मनदीप सिंह(31) निवासी सुल्तानपुर रोड, चंचल सिंह(62) निवासी फ्रेंड एवेन्यू, नीलम(55) निवासी फतेह सिंह कॉलोनी गेट हकीमा, जवंत कौर (80)निवासी ओठिया,दलबीर सिंह(52)निवासी इम्पीरियल सिटी लोपोके रोड, हरबंस कौर(70)  निवासी इंदिरा कालोनी कोट खालसा  शामिल है।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *