Breaking News

ढाब खटीका स्थित जनाना अस्पताल में खामियां देखकर बिफरे मंत्री सोनी, सुधार के लिए अधिकारियों को दी चेतावनी

अस्पताल मे गाइनी डॉक्टर और अन्य स्टाफ बढ़ाया जाए, कोरोना टेस्टिंग तथा वैक्सीन डोज की संख्या भी बढ़ाने के दिए निर्देश 

अमृतसर,3 अप्रैल (राजन): अंदरुन शहर मे ढाब खटीका का स्थित  सबसे बड़े तथा प्राचीन जनाना अस्पताल जिसे अंग्रेजों के समय बनाया गया था। इस अस्पताल का सारा प्रबंध सदियों से नगर निगम के पास रहा है। पहले इस अस्पताल में दिन रात  मरीज आते थे। अब  इस अस्पताल का प्रबंध सेहत विभाग के पास है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज ढाब खटीका स्थित जनाना अस्पताल में डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल, सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह के साथ अचानक पहुंचे।इस अवसर पर नगर निगम वाटर सप्लाई सीवर सब कमेटी के चेयरमैन  पार्षद महेश खन्ना, जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अरुण पप्पल तथा पार्षद विकास सोनी मौजूद थे।

अस्पताल में खामियां देखकर मंत्री सोनी बिफर गए और अधिकारियों को चेतावनी दी कि इसमें सुधार लाया जाए। मंत्री सोनी ने कहा कि इस अस्पताल में एक और गाइनी डॉक्टर तैनात किया जाए ताकि रात्रि के समय में भी इस जनाना अस्पताल में मरीज आए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का अन्य स्टाफ भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वक्त इस अस्पताल में कम लोगों के कोरोना टेस्ट तथा कम ही लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज दी जा रही है। स्टॉफ बढ़ाकर प्रतिदिन इस अस्पताल में 500 लोगों को आसानी से वैक्सीन डोज दी जाए। अस्पताल की सफाई व्यवस्था को भी पूरी तरह से ठीक रखा जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस वक्त जितना सामान, मशीनरी, ऑपरेशन थिएटर और कमरे हैं इन सभी का पूरा-पूरा उपयोग किया जाए।

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *