मोहल्ला सुधार सोसायटी के सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट मुलाजिमो ने मेयर का धन्यवाद किया
मेयर रिंटू के साथ चट्टान की तरह खड़े सारे मुलाजिम: दीपक गिल
अमृतसर,4 अप्रैल (राजन): नगर निगम में मोहल्ला सुधार सोसाइटी के अंतर्गत पिछले कई वर्षों से 195 सीवरमैन तथा 130 स्ट्रीट लाइट मुलाजिम कार्यरत है। इनको नगर निगम सोसाइटी के अंतर्गत बनता वेतन दे रहा है। चाहे इस वक्त नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट रखरखाव का ठेका एक प्राइवेट कंपनी को दे दिया है तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार अब सीवर में फिजिकल सफाई नहीं हो सकती है। पिछले दिनों नगर निगम की ऑटो वर्कशॉप में इन मुलाजिमों को पक्की नौकरी देने का मुद्दा उठा तथा कुछ अन्य मांगों को लेकरअंदरून शहर में कूड़ा करकट की लिफ्टिंग बंद रखी हुई थी। आज कंपनी बाग स्थित पैनोरमा में मोहल्ला सुधार सोसाइटी मे कार्यरत सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट मुलाजिम मेयर करमजीत सिंह रिंटू से मिले।
नगर निगम के समूह मुलाजिम उनका परिवार : मेयर रिंटू
इस अवसर पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नगर निगम के समूह मुलाजिम उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि निगम के किसी भी मुलाजिम के साथ वितकरा नहीं होने दिया और किसी मुलाजिम पर कोई भी मुश्किल नहीं आने दी गई। उन्होंने कहा कि निगम यूनियनों की नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आती उचित सभी मांगों को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला सुधार सोसाइटी के अंतर्गत सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट मुलाजिमों भी उसी तर्ज पर नगर निगम में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 195 सीवरमैन को पक्की नौकरी देने के लिए दिसंबर 2018 में ही हाउस मीटिंग में प्रस्ताव डालकर सरकार को भेजा गया था। मेयर रिंटू ने कहा कि अब दोबारा सीवरमैनो तथा स्ट्रीट लाइट मुलाजिमों को पक्की नौकरी देने के लिए हाउस की मीटिंग में प्रस्ताव डालकर पंजाब सरकार को भेज कर इनको पक्की नौकरियां दिलवाएगे।
सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट कर्मचारी यूनियन ने मेयर का किया धन्यवाद
इस अवसर पर सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट कर्मचारी यूनियन के प्रधान दीपक गिल, उप प्रधान गोल्डी ने मेयर रिंटू का धन्यवाद किया। दीपक गिल ने कहा कि सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट कर्मचारी यूनियन मेयर के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। दीपक गिल ने कहा कि उनकी निगम संबंधी मांगों को पूरा करवाया जा रहा है।गुरु ज्ञान नाथ आश्रम के प्रधान भूपेंद्र सिंह सोनू ने कहा कि सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट मुलाजिमों को गुमराह करके ऑटो वर्कशॉप में रोष प्रदर्शन के लिए बुलाया गया। भूपेंद्र सिंह सोनू ने कहा कि समूह मुलाजिम नगर निगम के नियम अनुसार मेयर रिंटू के साथ खड़े हैं और किसी तरह की भी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे।