
अमृतसर, 7 नवंबर : देश की आजादी तथा भारत की एकजुटता के संदेश में अहम रोल अदा करने वाले राष्ट्रीय गीत ‘वंदेमातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर भाजपा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा ‘वंदेमातरम’ उत्सव की पंजाब प्रभारी मोना जैसवाल के नेतृत्व में भाजपा अमृतसर के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में अमृतसर इंजीनियरिंग कॉलेज, मानावाला में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गौरव तेजपाल द्वारा वंदेमातरम गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरेंदर सिंह रैना तथा भाजपा पंजाब के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, भाजपा अमृतसर के प्रभारी के.डी. भंडारी, अमृतसर इंजीनियरिंग कॉलेज के वाईस चांसलर डॉ. रजनीश अरोड़ा आदि सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता तथा विद्यार्थी भी उपस्थित थे। हरविंदर सिंह संधू ने प्रिंसिपल गौरव तेजपाल व अपने साथियों सहित केन्द्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का कार्यक्रम स्थल में पहुँचने पर पुष्पगुच्छ व दोशाला देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मिलकर वंदेमातरम गीत का गायन किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News