
अमृतसर, 24 नवंबर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल में अस्पताल में भर्ती है। घटना में एक पुलिस कर्मी को भी गोली लगी है। घायल अवस्था में पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डीआईजी बार्डर रेज संदीप गोयल ने बताया कि सोमवार सवेरे बाइक पर सवार दोनों बदमाश रईया नहर के पास जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोकने की उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए,जिसमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान तरनतारन निवासी राजा बिल्ला के रूप में हुई। घायल बदमाश अमृतसर के कृष्णा नगर का रहने वाला है।
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पिछले दिनों 50 लाख की रंगदारी न देने पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News