अमृतसर,26 अप्रैल (राजन):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। आज जिले में 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु तथा 415 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 288 कम्युनिटी स्प्रेड से,127 कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 5088 कोरोना एक्टिव केस है।
11 मरीजों की मृत्यु
जिले में आज 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सुरिंदर सिंह(78)निवासी दसोन्दा सिंह रोड,मंदीप कौर(32)निवासी अजनाला, रावण कुमार(60) निवासी मोती महल,अचारी देवी(62)निवासी कोट खालसा, बलविंदर कौर(49)निवासी रामदास, अमृत कौर(62)निवासी शरीफपुरा, हरसुरिंदर सिंह(72) निवासी पवन नगर, इंदर मोहन कपूर (71)निवासी आनंद एवेन्यू, इंदु (31)निवासी रामबाग, दयादास(71) निवासी गिलवाली गेट, जागीर कौर(65) निवासी पुतलीघर की मृत्यु हुई है।
आज6802 लोगो ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में दोपहर 4:00 बजे तक 6802 लोगो कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 261809 लोगों द्वारा वैक्सीन डोज ले ली गई है।