गोल बाग रेलवे स्टेशन की ओर शराब का अहाता चलाने वाले का शेड तोड़ा
अमृतसर,21 मई (राजन): नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंदरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा शहीदा साहिब के नजदीक नगर निगम की जमीन पर निर्माण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए निर्माण रुकवा दिया गया। उक्त जमीन पिछले लंबे अरसे से विवादित है।
इस जमीन को लेकर माननीय हाईकोर्ट में भी मामले चल रहे हैं। इस जमीन पर पहले भी कई बार निर्माण कार्य शुरू करवाए जा चुके हैं किंतु नगर निगम द्वारा काम रुकवा दिया जाता है। अब फिर इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया। जिसकी शिकायत नगर निगम के उच्च अधिकारियों को मिलने पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह अपनी टीम तथा नगर निगम की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर निर्माण करवाने वालों के साथ नगर निगम की टीम की काफी बहस बाजी भी हुई। धर्मेंद्रजीत सिंह द्वारा मौके पर पुलिस चौकी की पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस मे रपट दर्ज करवाई गई कि इस जमीन पर कोई भी किसी तरह का निर्माण या अन्य कार्य नहीं कर सकेगा। अगर किसी द्वारा इस जमीन पर कोई कार्य किया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज होगा।
गोल बाग रेलवे स्टेशन साइड में अवैध अहाता हटाया
एस्टेट विभाग की टीम द्वारा गोल बाग रेलवे स्टेशन साइड में नगर निगम की किराए की दुकानों के बाहर एक दुकानदार द्वारा शेड डालकर शराब का अहाता बना कर चलाया जा रहा था। इसकी शिकायत आने पर टीम द्वारा डिच मशीन के माध्यम से शेड तथा अवैध पक्के निर्माण को तोड़ कर शराब के अहाते को हटा दिया गया।