अमृतसर,21 मई (राजन): सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में 260 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 183 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 77 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
9 की मृत्यु
आज कोरोना मरीज चंदर (40)निवासी कृष्णा नगर, प्रेम पाल(83) निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, अमिता शर्मा (60) निवासी शर्मा आशियाना, कश्मीर कौर(73) निवासी बाबा दीप सिंह कॉलोनी, कुलवंत राय (73)निवासी छेहरटा, हरजिंदर सिंह(72) निवासी बसंत एवेन्यू, जोगिंदर सिंह (82)निवासी नवी गली जलियांवाला बाग, हरभजन सिंह (67)निवासी बाबा बकाला, भूपेंद्र पाल(58) निवासी शास्त्री नगर की मृत्यु हुई है।
3045 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले में 3045लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 351506 वैक्सीन डोज ले ली गई है।