अमृतसर,21 मई (राजन): शहर के पाश क्षेत्र लॉरेंस रोड डी मार्ट की बिल्डिंग के सामने आज साय :से किसी द्वारा अवैध तौर पर खोखा लगाया जा रहा था। जिसकी शिकायत नगर निगम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में डिप्टी मेयर यूनुस कुमार द्वारा रात्रि 7:28 बजे डालने पर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, भूमि विभाग के क्लर्क संजय बाबा, अन्य स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे। रातो रात लग रहे खोखे को वहां से हटाया गया।