अमृतसर,25 मई (राजन गुप्ता): सुलतानविंड गेट नजदीक नगर निगम की जमीन पर किसी द्वारा पक्की दुकान का निर्माण करने पर एस्टेट विभाग की टीम द्वारा उक्त निर्माण को डिच मशीन से गिरा दिया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि सुल्तानविंड गेट नजदीक पहले एक खोखा लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि किसी द्वारा नगर निगम की जमीन पर खोखे वाली जगह पर ही पक्का निर्माण कर दुकान बना दी गई।
जिसकी सूचना विभाग को मिलने पर वह खुद अपनी टीम तथा निगम पुलिस के साथ मौके पर गए और निर्माणाधीन दुकान को डिच मशीन के माध्यम से पूरी तरह से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कार्रवाई करके छेहरटा क्षेत्र में अवैध तौर पर लगी रेहडियो को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा शहर में अवैध तौर पर रेहड़िया लगाकर कोविड-19 के नियमों की उल्लंगना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।