करोड़ों रुपयों के विकास कार्य को लगेगी मोहर
अमृतसर, 5 अगस्त (राजन गुप्ता): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में 7 अगस्त शुक्रवार दोपहर 3 बजे होने जा रही है। मीटिंग में शहर के होने जा रहे करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मोहर लगेगी, इसके अलावा करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों के एस्टीमेटों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। एजंडे में शहर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों में सड़कों को चौड़ा करने, इंटरलॉकिंग टाइले लगाने, सीसी फ्लोरिंग, वाटर सप्लाई व सीवरेज प्रणाली डालने तथा शहर की मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपयों के कार्य भी शामिल हैं। भगतांवाला कूड़े के डंप की चार दिवारी के लिए डंप का कूड़ा क्षेत्रों से उठाने, डंप से सीवरेज व्यवस्था को शुरू करके मैन सीवर तक जोड़ने तथा अन्य विकास कार्य भी एजेंडे में शामिल हैं। कोविड-19 के चलते पार्किंग स्टैंडो के रिजर्व प्राइज 50 प्रतिशत कम करने, एंटी मलेरिया व अन्य दवाइयों की खरीद, पी.पी.ई किट्टे खरीदने व अन्य प्रस्ताव भी शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News