
अमृतसर,26 मई(राजन): आरटीआई एक्टिविस्ट सुरेश शर्मा ने केंद्र सरकार के हृदय प्रोजेक्ट में कथित तौर पर करोड़ों रुपए का घपला होने के आरोप लगाए हैं। सुरेश शर्मा ने 40 खूह क्षेत्र में पत्रकारों को मौके पर ही कथित घपले की जानकारियां देते हुए कहा कि लगभग साढे 55 करोड रुपए के केंद्र सरकार के हृदय प्रोजेक्ट के अधीन नगर निगम के तत्कालीन अधिकारियों द्वारा रामबाग, पुराना डीसी कार्यालय, गोल बाग तथा 40 खूह क्षेत्र में कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारियां आरटीआई के माध्यम से उन्होंने हासिल की। जिसमें करोड़ों रुपए का घपला सामने आया है। उन्होंने मौके पर ही आरटीआई की जानकारियां तथा40 खूह क्षेत्र में हुए अलग-अलग कार्यों को मौके पर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि विकास के इन कार्यों का जितने जितने बिल पास करके ठेकेदार को अदायगीया की गई है, वास्तव में उतना कार्य हुआ ही नहीं है और बिल पास करते समय रेट भी बढ़-चढ़कर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच सेंट्रल सरकार की विजिलेंस से करवाई जाए।