मंत्री सोनी ने डॉ हिमांशु अग्रवाल और कोमल मित्तल की सराहना की
अमृतसर, 27 मई (राजन गुप्ता): इस गर्मी में शहर के भीतरी हिस्सों में छह नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं ताकि पीने के पानी की समस्या न हो। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार ने इसके लिए निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को 50 लाख रुपये का चेक जारी किए । उन्होंने कहा कि शहर की घनी आबादी और पुराना शहर होने के कारण भीषण गर्मी के दिनों में शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी की आपूर्ति कम कर दी गयी थी, जिसे देखते हुए नये नलकूप लगाने का निर्णय लिया गया था।उन्होंने कहा कि यह काम निगम को करना है और आज मैंने निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को 50 लाख रुपये का चेक दिया है. इस अवसर पर उनके साथ अपर उपायुक्त डॉ. हिमाशु अग्रवाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर सोनी ने हिमांशु अग्रवाल और उनकी पत्नी कोमल मित्तल ने जिले को दी गई सेवाओं की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सोनी ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने कभी भी अपने कर्तव्य में कोई कमी नहीं आने दी और लोगों के काम को अपना समझकर किया, जिससे स्मार्ट सिटी परियोजना और अन्य विकास कार्यों में हम प्रमुख कार्यों को पूरा कर रहे हैं। गौरतलब है कि डॉ. अग्रवाल व श्रीमती मित्तल का तबादला साहिबजादा अजीत सिंह नगर में कर दिया गया है।