पिछले लंबे अरसे से हो रहा था निर्माण, पहले भी हो चुकी है इस बिल्डिंग पर कार्रवाई

अमृतसर,28 मई (राजन गुप्ता): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा नारायण गली गोल बाग के समीप अवैध तौर पर बन रही बहुमंजिला कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हुए ऊपरी मंजिल की शटरिंग हटाकर दीवारें तोड़ी गई। एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी परमिंदर जीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, अंगद सिंह, डेमो नेशन स्टाफ, पुलिस बल को साथ लेकर अवैध तौर पर बन रही इस निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग पिछले लंबे समय से बन रही है। लगभग400 वर्ग गज में इस बिल्डिंग की 5 मंजिलें बन चुकी है। बिना नक्शा मंजूर करवाए इस बिल्डिंग का निर्माण पिछले लंबे अरसे से चल रहा है। इस बिल्डिंग पर पहले भी एमटीपी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।

इसके बावजूद निर्माण लगातार जारी रहा। अब विभाग द्वारा 5वीं मंजिल की शटरिंग हटाकर निर्माणाधीन बिल्डिंग की कुछ दीवारें तोड़ी गई है।

Amritsar News Latest Amritsar News