Breaking News

पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह को हल करने के लिए आलाकमान ने किया 3 सदस्यीय कमेटी का गठन

हरीश रावत, मल्लिकार्जुन खड़गे ,जेपी अग्रवाल कमेटी के सदस्य 

दिल्ली/अमृतसर,28 मई (राजन):पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह को हल करने के लिए आलाकमान ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल को शामिल किया है।  पूर्व मंत्री विधायक नवजोत सिंह सिद्धू,  सरकार के कुछ मंत्रियों और विधायकों ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, गोलीकांड  तथा अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की लीडरशिप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

सुलह-सफाई की मुद्रा में कांग्रेस आलाकमान
पंजाब कांग्रेस में हो रही कलह पर आलाकमान ने पैनी नजर रखी  है। कांग्रेस आलाकमान  अब इस घमासान को जल्द से जल्द शांत कर निपटाने की तैयारी में है। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा  कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। पार्टी सभी घटनाक्रमों पर पैनी नजर बनाए हुए है और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।  अब गठित कमेटी पंजाब आकर दोनों दलों के नेताओं से सीधी बात करके मामले का हल निकालेगी।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *