
अमृतसर,28 मई (राजन): कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी के साथ डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा, पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल तथा व्यापारियों के साथ की मीटिंग के उपरांत डिप्टी कमिश्नर खैहरा ने कहा कि अब सोमवार से जिले में दोनों तरफ की सभी दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुलेगी।अब तक के नियमों के मुताबिक सुबह 9 से 5 बजे तक दुकानें तो अवश्य खुलती थी लेकिन इसमें एक साइड खुलती और दूसरे दिन सामने वाली दुकानें खुलती थी। लेकिन पहले दिन वाली दुकानें बंद रहती थी ।इसी प्रकार सप्ताह में बदल-बदल कर दुकानों का समय निश्चित किया गया था ताकि सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जाए ।
नए आदेशों में डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि अगले सप्ताह यानि सोमवार से दुकानें दोनों तरफ खुलेंगी जबकि प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक कोविड-19 के पूरे पूरे नियमों का पहले की तरह पालन किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर के आदेशों में यह भी कहा गया कि सायं 5 बजे से बाद दुकानें खोलने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Amritsar News Latest Amritsar News