
अमृतसर,31 मई(राजन): लॉकडाउन में हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा शहर में कुछ जगहों पर खोखे लगने का सिलसिला जारी है। पहले अंदरून शहर मे निजी अस्पतालों के बाहर ,किचलू चौक , रतन सिंह चौक अब रेलवे स्टेशन के सामने ग्रैंड होटल के साथ नगर निगम की जमीन पर पिछले कुछ दिनों से खोखा लग गया है। पंजाब की विपक्षी एक पार्टी के नेता द्वारा कथित तौर पर यह खोखा लगाया गया है। नगर निगम की करोड़ों रुपयों की जमीन के साथ इस तरह का खोखा लग जाना आश्चर्यजनक है। इसकी शिकायत मेयर करमजीत सिंह रिंटू के पास आने पर मेयर द्वारा नगर निगम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट डाल कर खोखे को हटाने के आदेश दिए हैं। इसी ऑफिशल व्हाट्सएप ग्रुप में एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा भी इस खोखे को तुरंत हटाने के आदेश एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत को दिए हुए हैं। इसके बावजूद तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाई है। पिछले 2 दिनों से अभी तक खोखा बरकरार है।
आज डिच मशीन नहीं मिली : धर्मेंद्र जीत
नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि निगम की ऑटो वर्कशॉप से आज डिच मशीन ना मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कल सुबह ही इस खोखे को हटा दिया जाएगा।