मेयर ने इलाका निवासियों की मुश्किलें सुनी और मौके पर किया हल
इलाका निवासियों ने मेयर करमजीत सिंह का किया धन्नवाद
अमृतसर 7 जून(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से लगातार विकास कामों के साथ शहर के हर कोनो की नुहार बदली गई है। इसी लड़ी के अंतर्गत बीते दिनों मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से वार्ड नं 12 के डायमंड ऐवीन्यू में विकास कामों का उद्घाटन किया और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
मेयर करमजीत सिंह ने कहा कि आज विधान सभा हलका उत्तरी में वार्ड नं 12 के डायमंड ऐवीन्यु के इलाका निवासियों ने जो इलाके की मुश्किलें हमारे ध्यान हित लाए थे आज मौके पर खुद जायजा लेने पहंुचे हैं और जो भी विकास कार्य इस इलाको में करने वाले रह गए हैं आज उन विकास कार्यों का शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि शहर के हर कोनो में हम बुनियादी सहूलतें देने के लिए वचनबद्ध हैं।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि हम शहर की हर वार्ड और हर इलाको का बहुपक्षीय विकास करवाया है परन्तु फिर भी अगर कोई इलाको में विकास की जरूरत हमारे ध्यान हित लाई जायेगी हम उस इलाको की बेहत्तरी के लिए लगातार विकास कार्य करवागे।
इस मौके इलाका निवासियों ने मेयर करमजीत सिंह रिंटू का इलाको के बहुपक्षीय विकास के लिए धन्यवाद करते हुआ सम्मान किया। इस मौके कौंसलर प्रियंका शर्मा, रितेश शर्मा, नेहा महाजन, रीटा महाजन आदि निगम अधिकारी मौजूद थे।