21जून तक ई ऑक्शन के माध्यम से ठेकेदार भर सकते हैं नगर निगम के 12 पार्किंग स्टैंड
अमृतसर,7 जून(राजन): नगर निगम द्वारा पिछले वित्त वर्ष में पार्किंग स्टैंड ई ऑक्शन के माध्यम से अलॉट किए थे। इनमें से तीन पार्किंग स्टैंडो की अभी भी निगम की बकाया राशि पड़ी हुई है। इसके बावजूद तीनों स्टैंड चल रहे हैं। नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स पार्किंग स्टैंड की 402000 रुपए, कचहरी परिसर के आसपास 3 पार्किंग स्टैंड की 230542 रुपए तथा सिटी सेंटर स्थित गुरु नानक भवन पार्किंग स्टैंड की 136775 रुपए बकाया राशि है। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्टैंडो के ठेकेदारों को बार बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद तीनों स्टैंड चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों स्टैंडो पर नियम कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
21जून तक ठेकेदार नगर निगम के पार्किंग स्टैंड ई ऑक्शन के माध्यम से भर सकते हैं
नगर निगम द्वारा अपने 12 पार्किंग स्टैंडो को 1 वर्ष के लिए अलॉट करने के लिए ई टेंडर नोटिस 28मई से जारी कर दिया हुआ है। 21 जून शाम 5:00 बजे तक तक ठेकेदार नियम कानून के अनुसार निगम के पार्किंग स्टैंड ई ऑक्शन के माध्यम से भर सकते हैं।22 जून सुबह 10:00 बजे ई टेंडर खोले जाएंगे। नगर निगम द्वारा प्रत्येक पार्किंग स्टैंड के रिजर्व रेट निर्धारित किए हुए हैं। इससे ऊपर जिस ठेकेदार का रेट आएगा, उसे वित्त एंड ठेका कमेटी की मंजूरी के उपरांत अलॉट कर दिया जाएगा। स्टैंड लेने के लिए रखे गए नियमों के अनुसार अलॉटमेंट लेटर लेने से पहले ठेकेदार द्वारा भरी गई राशि की 50% राशि मौके पर जमा करवानी होगी। इसके साथ साथ शेष रहती राशि की 25% राशि की बैंक गारंटी देनी होगी और बकाया रहती सारी 50% राशि के चेक,हल्फिया बयान के साथ जमा करवाने होंगे।