विभाग ने निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए पुलिस को भेजी शिकायत
अमृतसर,9 जून (राजन गुप्ता): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग क्षेत्रों में बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन 15 दुकानों को डिच मशीनों से गिराया गया। एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग नक्शा नवीस नवदीप कुमार, डेमो नेशन स्टाफ तथा निगम की पुलिस को साथ लेकर झब्बाल रोड स्थित आनंद विहार के सामने (प्रत्येक दुकान 300 स्केयर फिट क्षेत्र) निर्माणाधीन 5 दुकाने तथा तरनतारन रोड क्षेत्र में( प्रत्येक दुकान 350 स्केयर फिट क्षेत्र) निर्माणाधीन10 दुकानों को डिच मशीन से गिरा दिया गया।
विभाग द्वारा इन दुकानों का अवैध तौर पर निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध पुलिस को शिकायत भेज दी गई है कि अवैध निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाए। इससे पहले भी झब्बाल रोड स्थित एफसीआई गोदामों के बाहर जमीन पर निर्माणाधीन दुकानों को एमटीपी विभाग द्वारा गिराया गया था।
इसको लेकर भी एमटीपी विभाग द्वारा निगम के लैंड विभाग को जमीन की जांच करने के उपरांत पुलिस में कार्रवाई करवाने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी।