अमृतसर,16 जून (राजन): जिले में कोरोना कम होता चला जा रहा है। आज 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 18 कम्युनिटी स्प्रेड से,22 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
3 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले मे कोरोना मरीज साहिल(30) निवासी पुतलीघर, बलदेव सिंह (78) निवासी कोट हरनाम दास, रंजीत कौर (64) निवासी सी ब्लॉक रंजित एवेन्यू की मृत्यु हुई है।
कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया
5150 लोगों ने वैक्सीन डोज ली
आज 5150 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 451439 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।