
अमृतसर,23 जून (राजन): कोरोना की रफ्तार पर जून माह में कॉफी रोक लग रही है।आज 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 9 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,15 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। कोरोना एक्टिव केसों की भी संख्या घटकर 642 रह गई है।
1 कोरोना मरीज की मृत्यु
सेहत विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज कोरोना मरीज प्रेमलता (49) निवासी इंदिरा कॉलोनी की मृत्यु हुई है।
वैक्सीन डोज का आंकड़ा 5 लाख से ऊपर पहुंचा

जिले में 5 लाख से अधिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लोग ले चुके हैं।जिले में वैक्सीन डोज लेने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। आज जिले में 5794 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है। अब तक जिले में कुल 501934वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।


Amritsar News Latest Amritsar News