अमृतसर, 24 जून( राजन): डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा द्वारा जारी आदेशों के अनुसारकोरोना के केसों में आ रही कमी के चलते अमृतसर में अब रविवार को दुकाने व बाजार खोलने को राहत दे दी गई है।जारी आदेशों के अनुसार रविवार को सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। रात को 8:00 से सुबह 5:00 तक लॉकडाउन रहेगा।इसके अलावा पहले से जो दिशा निर्देश जारी किए गए थे वह उसी अनुसार रहेंगे। शादी समारोह में केवल 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है। जिम और रेस्टोरेंट में 50% क्षमता के अनुसार व्यक्ति ही आने की अनुमति जारी रहेगी।

Amritsar News Latest Amritsar News