अमृतसर, 10 अगस्त (राजन गुप्ता) आम आदमी पार्टी को शहरवासियों की तरफ से भरपूर सहयोग मिल रहा है। अलग-अलग हल्कों में आम आदमी पार्टी की बैठकों में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत हलका उत्तरी में सीनीयर नेता मनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को अलग-अलग वार्डों 15, 7, 19 में आठ बैठकें की गई। इन बैठकों बारे बताते हुए आम आदमी पार्टी के नेता मनीश अग्रवाल ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर उनके साथ सम्पर्क कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हो रहे हैं। मनीश ने बताया कि आज हुई बैठकों में उत्तरी हल्के के साथ संबंधित लगभग 350 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनने वाले इन लोगों को पार्टी द्वारा बनता मान-सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुमित सिंघनिया, रिशी अग्रवाल, पंकज महाजन, अनिल महाजन, कपिला हिसरिया, जतिन कपूर, चांद पाल व अन्य उपस्थित थे।
Check Also
आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू
अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …