Breaking News

नगर निगम जनरल हाउस की मीटिंग में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, शहर की बेहतरी के लिए परिवारिक माहौल में मीटिंग हुई संपन्न, विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए जगह किराए पर देने तथा ड्यूटी पर लंबे अरसे से  गैरहाजिर रहने वाले मुलाजिमों को नौकरी से फारिग करने के प्रस्ताव पेंडिंग
मोहल्ला सुधार कमेटी के मुलाजिमों को पक्की नौकरी देने के प्रस्ताव पंजाब सरकार की पॉलिसी के अनुसार डाले जाएंगे, निगम कमिश्नर पंजाब सरकार को जारी कर चुके हैं पत्र
लीज वाली जायदादो तथा अन्य निगम की प्रॉपर्टीओं को बेचने, सफाई ठेके की मियाद बढ़ाने, ऑटो वर्कशॉप के वाहनों के अधिक खर्च वाले ,वॉल्ड सिटी की बिल्डिंगों पुराने बाइलॉज के अनुसार मंजूरी देने के प्रस्ताव पर कमेटी से ली जाएगी राय

अमृतसर, 9 जुलाई (राजन गुप्ता):  नगर निगम जनरल हाउस की बैठक आज निगम के मीटिंग हॉल में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में शुरू हुई। मीटिंग में सर्वप्रथम अमृतसर के हरमन प्यारे व कांग्रेस के प्रमुख नेता दिवंगत रघुनंदन लाल भाटिया को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए परिवारिक माहौल में मीटिंग संपन्न हुई है। समूह पार्षदों के विचार सुने गए हैं। उन्होंने कहा कि  मीटिंग में शहर के करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जल्द दोबारा भी हाउस की मीटिंग बुलाई जाएगी। मीटिंग दौरान मेयर तथा समूह पार्षदों ने नवनियुक्त निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी का स्वागत किया तथा एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी के आईएएस प्रमोट होने पर बधाई दी गई।नगर निगम सदन की सवा तीन महीने  उपरांत हुई  बैठक में प्रस्तावित किए गए 80 प्रस्तावों पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी और डिप्टी मेयर युनस कुमार ने निगम तंत्र की खूब बखियां उदेडी। रमण बख्शी ने प्रस्ताव नंबर 67 व 68 को घेरते हुए स्मार्ट सिटी कंपनी को कबाड सिटी कंपनी और ईस्ट इंडिया कंपनी तक का दर्ज दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने वाल्ड सिटी निर्माणों पर प्रतिबंद का हवाला देते हुए इसकी आड में अफसरों द्वारा ठगी अभियान चलाए जाने की भी बात कहीं। युनस ने मुलाजिमों को पक्का करने के लिए किए गए अधूरे पत्र व्यवहार पर घेरा और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मशीनरी खरीद उसे ठेके पर दिए जाने की कवायद पर सवाल उठाए। वही टेबल एजेंडे में आए प्रस्ताव नंबर 73 टीपी स्कीम को रद करने की मांग की। मेयर द्वारा डिप्टी मेयर के कहने पर प्रस्ताव नंबर 59,60,61,62 जिसमें लंबे अरसे से गैरहाजिर रहने वाले मुलाजिमों को नौकरी से फारिग करने वाले चारों प्रस्तावों को तथा प्रस्ताव नंबर 68 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए100 रुपए प्रतिमाह निगम की करोड़ों रुपयों की जमीन किराए पर देने के प्रस्ताव को  पेंडिंग कर दिया गया। पार्षद महेश खन्ना ने प्रस्ताव नंबर 63 तथा 64 पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस प्रस्ताव पर निगम कमिश्नर से रिपोर्ट लेकर वापस किया जाए। जिस पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि प्रस्ताव नंबर 67 निगम की लीज वाली जमीन तथा अन्य निगम की प्रॉपर्टी बेचने, नंबर 73 टीपी स्कीम, वाल्ड सिटी मे बिल्डिंगों को लेकर पुराने बाई लाज तथा इसमें अन्य संशोधन, सफाई कंपनी का ठेका बढ़ाने के प्रस्ताव पर कमेटी के सुझाव लेकर प्रस्ताव मंजूर कर दिए जाएंगे।


बैठक में नवनियुक्त कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि मोहल्ला सुधार कमेटी के अस्थाई मुलाजिमों को स्थाई करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कैबिनेट की मंजूरी लेकर पॉलिसी तैयार बन गई है। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू से परामर्श करके उन्होंने पहले से ही 6 जुलाई को सरकार को पत्र लिख दिया हुआ है। सरकार की पॉलिसी के अनुसार कच्चे मुलाजिमों को पक्की नौकरी दी जाएगी। सरकार की गाइडलाइन आते ही इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंधी वर्ष 2016 मे भी निगम हाउस से प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। जिसका रिमाइंडर भी भेजा हुआ है।

सी डिप्टी मेयर रमन बक्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार तथा पार्षदों ने अपनी उठाई आवाज
सवा तीन बजे शुरू हुई मीटिंग साढे पांच बजे तक चली, पर इसमें हाजिरी खासी प्रभावित रही। बैठक में 85 में से 51 पार्षद पहुंचे, जबकि 34 गैर हाजिर रहे।इतना ही नहीं अंतिम समय में डिप्टी मेयर और पार्षद जतिंदर सिंह मोती भाटिया अभी अपनी बात रख रहे थे, पर पार्षद सदन से उठकर चले गए।बैठक की शुरूआत में ही बख्शी ने सबसे पहले प्रस्ताव 67 का मामला उठाते हुए एस्टेट विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे कर दिए।उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में लीज की संपत्तियां बेचने और 636 दुकानों की मालिकी का अधिकार देने की बात कहीं गई है, पर इसमें कौन काबिज है, कब से है, इसका पैसा पीएमआइसी को जाएगा या निगम को आएगा, इसका कोई जिक्र नहीं है। डिप्टी मेयर युनस कुमार ने हर पार्टी द्वारा दलित कार्ड खेलने और कच्चे मुलाजिमों काे पक्का करने का क्रेडिट लेने की बात करते हुए कहा कि कमिश्नर द्वारा पत्र नंबर 219, 6 जुलाई 2021 द्वारा इसे लेकर किया गया पत्राचार अधूरा है। उसमें 2012 से तीन साल तक काम करने वालों को पक्का करने की बात कही गई है, पर निगम में स्ट्रीट लाइट विभाग, गलियारा प्रोजेक्ट, स्ट्रीट लाइट विभाग के अलावा कोविड में अपनी सेवाएं देने वालों को भी यह अवसर मिलना चाहिए। अगर किसी ने दो या सवा दो साल काम किया है तो उसकी कट आफ डेट ऐसी होनी चाहिए कि उसकी समयाविधि पूरी होने पर उसे पक्का कर दिया जाए। पार्षद सुरेंदर चौधरी ने गैस पाइपलाइन डालने वाली कंपनी को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि  कंपनी द्वारा वाटर सप्लाई लाइने, सीवरेज व्यवस्था को भी ध्वस्त किया जा रहा है। बन चुकी गलियां तथा सड़कों को भी थोड़ा जा रहा है। इस कंपनी पर नकेल डाली जाए। पार्षद प्रमोद बबला ने कहा कि उनकी वार्ड में  कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की भारी किल्लत है। जिससे रात के वक्त औरतों का बाहर निकलना बंद है  और अंधेरे के कारण लूट खसूट की घटनाएं भी हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी वार्ड में सैरगाह करने के लिए पार्क की भी कमी है। पार्षद जितेंद्र सोनिया ने भी निगम के एक मुलाजिम नौकरी दौरान मृत्यु होने पर उनके एक परिजन को नौकरी देने का एक मामला उठाया। पार्षद जनरल सिंह टोड ने कहा कि उनकी वार्ड में सड़क की तथा सीवरेज व्यवस्था की हालत खराब है। निगम में कार्यरत एक जेई उसकी सुनवाई नहीं करता। पार्षदों द्वारा अपनी-अपनी वालों मे आ रही समस्या को भी जताया। गुमानपुरा में गौशाला चलाने वाली सोसाइटी को बाहर निकालने पर आपत्ति जताने पर मेयर ने कहा कि इसके लिए कमेटी बना दी गई है। कमेटी अपने विचार  दे देगी।पार्षद विकास सोनी ने मेयर रिंटू द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। पार्षद जितेंद्र सिंह  मोती भाटिया ने तेजी से हो रहे विकास कार्यों के लिए मेयर रिंटू का धन्यवाद किया। उन्होंने गैस पाइपलाइन कंपनी पर सख्ती करने के लिए कहा।पार्षद जीत सिंह भाटिया ने भी गैस पाइपलाइन कंपनी द्वारा गलत ढंग से किए जा रहे कार्यों का विरोध जताया।मीटिंग दौरान तीन चार बार बिजली जाने के कारण और निगम का जनरेटर भी ओवरलोड होने से समस्याएं उत्पन्न होती रही।


विकास हमारा एजेंडा: मेयर करमजीत सिंह रिंटू
मेयर रिंटू ने कहा कि विकास हमारा एजेंडा है और शहर में करोडों के विकास कार्याें के प्रस्ताव हाउस की बैठक में पास किए गए है। जिन प्रस्तावों पर सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने आपत्ति उठाई है, उन पर कमेटियां बनाकर गंभीरता से विचार किया जाएगा, जो सही होगा उसका ही पालन किया जाएगा।शहर के पांचों विधानसभा हलकों में करोडों से विकास के काम करवाए गए है और यह क्रम आगे भी यूं ही जारी रहेगा।

About amritsar news

Check Also

केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी हुई नहीं रहने दी जाएगी: विधायक डॉ अजय गुप्ता

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,7 नवंबर(राजन): …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *