अमृतसर,11 जुलाई (राजन): जिले में कोरोना का प्रभाव कम होता चला जा रहा है।आज 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 8 कम्युनिटी स्प्रेड से,7 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
2 की मृत्यु
आज कोरोना मरीज बलबीर कौर (56) निवासी गुरु अर्जन देव नगर,गुरमीत कौर(61) निवासी गोविंद नगर सुल्तान विंड रोड की मृत्यु हुई है।
आज 1102 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले में 1102 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक कुल 616263 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …