अधिकारियों से भी पूरी नहीं करवाई जा रही इबिड की शर्तें
अब फिर खुलने जा रही हैं पार्किंग स्टैंड की इ बिड
अमृतसर,11 जुलाई (राजन): नगर निगम में वाहन पार्किंग स्टैंड माफिया पूरी तरह से हावी रहा है। पिछले कई वर्षों से निगम के पार्किंग स्टैंडो से निगम को पूरा टैक्स नहीं आ रहा है। निगम के अधिकांश पार्किंग स्टैंड बिना किसी को अलॉट हुए ही चल रहे हैं। इसकी एवज में निगम को तो कुछ भी टैक्स नहीं आता है। निगम के जो स्टैंड लगते भी हैं। उनमें भी अधिकांश स्टैंडो की ठेके की अलॉटमेंट लेटर लेते समय 50% राशि मिलती है, वही राशि ही निगम के पास रह जाती है। शेष बची 50% राशि स्टैंड लेने वाले ठेकेदारों द्वारा जमा नहीं करवाई जाती। कुछ राशि ही छोटे पार्किंग स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा जमा करवाई जाती है।
नाम बदल कर लेते हैं ठेका
स्टैंड माफिया द्वारा नाम बदल बदल कर पार्किंग स्टैंड लिए जाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण पिछले लंबे समय से निगम अधिकारियों द्वारा पार्किंग की ई बिड भी नियम कानून द्वारा नहीं बनवाई गई है। जिससे निगम को प्रतिवर्ष लाखों रुपयों की हानि हो रही है
। नियम के अनुसार अलॉटमेंट लेटर देते समय 50% राशि लेने के साथ-साथ शेष रहती राशि की बैंक गारंटी के साथ साथ हल्फिया बयान के साथ शेष राशि के पूरे पूरे चेक भी लेने होते हैं। इसके साथ साथ जिसके नाम का ठेका देना होता है। उसका पार्किंग स्टैंड चलाने का 3 वर्ष का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, लाखों रुपए का ठेका लेने वाले का पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा पूरी पूरी वेरिफिकेशन करनी होती है। ताकि चेक डिशऑनर तथा डिफाल्टर होने पर उससे नगर निगम अपनी बकाया राशि वसूल सके। शेष भुगतान का चेक डिसऑनर होने या ट्रैक्स ना आने पर स्टैंड को सील करना होता है। अलबत्ता पिछले कई वर्षों सेनगर निगम अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया को अपनाया नहीं गया।
कल खुलेगी पार्किंग स्टैंड की इ बिड
निगम द्वारा अपने 12 पार्किंग स्टैंड देने के लिए ई टेंडर/ बिड लगाए हुए थे।25 जून को ई बिड खुलने के उपरांत मात्र 6 स्टैंडो के 1-1 तथा 2-2 ठेकेदारों द्वारा ही बिड भरी जाने के उपरांत आगे शॉर्ट टर्म टेंडर ऑनलाइन जारी कर दिए गए। अब यह टेंडर 12 जुलाई सोमवार को खुलने जा रहे हैं। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि जबसे उन्होंने चार्ज संभाला है वह पहली बार ई टेंडर /बिड खुलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें नियम कानून की प्रक्रिया को हर हालत में पूरा किया जाएगा।