Breaking News

हवन के साथ ही मां भद्रकाली के मेले का शुभारंभ 

अमृतसर,24 मई (राजन): जय मां काली के जयकारों के साथ मां भद्रकाली के मंदिर में सुशोभित मां काली के भव्य स्वरूप के समक्ष मां के आवाहन के लिए हवन यज्ञ किया गया। हवन के साथ ही मां भद्रकाली के मेले का शुभारंभ हो गया। श्रद्धालु मां भद्रकाली मेले में उमड़ने  शुरू हो गए हैं। मंदिर परिसर में मां काली के भव्य स्वरूप का भव्य श्रृंगार किया गया। लोगों ने मां के दरबार में हाजिरी भर कर नारियल तथा अन्य पूजा सामग्री का सामान चढ़ा कर नतमस्तक हो रहे हैं । वहीं भक्तों ने मां काली के रौद्र स्वरूप के साथ मां काली के शांत स्वरूप के भी दर्शन किए। 26 मई को एकादशी पर मां के दरबार में हजारों की संख्या में भक्त दरबार में नारियल व अन्य व्यंजन चढ़ाकर अपनी धार्मिक परंपरा को निभाएंगे।मां भद्रकाली मंदिर गेट खजाना में मां के दरबार में पुजारियों द्वारा हवन किया गया। महंत वरुण, विकी महंत, सतपाल शर्मा, महंत अश्विनी शर्मा, महंत गोविद, महंत हितेश शर्मा, महंत मनु, महंत किशन लाल उपस्थित थे। इसके बाद ब्राह्मणों को ब्रह्मभोज करवाया गया और भंडारा लगाया गया। महंत वरुण विक्की शर्मा ने बताया क 25 मई को रात्रि नौ बजे मां भगवती का जागरण किया जाएगा। इसमें  मां भगवती का गुणगान करेंगे। इसके अलावा अमृतसर, जालंधर, सोनीपत, ग्वालियर, बनारस, दिल्ली व अन्य शहरों से उच्च कोटी के महंत मां भगवती का पक्का भजन करेंगे। इस मेले के दौरान कई धार्मिक नेता तथा संत महापुरुष शामिल होंगे।मां भद्रकाली के मेले के उपलक्ष्य में मां काली मंदिर श्री दुर्गियाना  आबादी लोहगढ़ से एक भव्य शोभायात्रा परम पूज्य महंत सुमेध सेठ छोटू महंत की अध्यक्षता में निकाली गई। शोभायात्रा में मां चितपूर्णी मां काली शिव परिवार, श्री राधा कृष्ण, श्री पंचमुखी हनुमान, मां कालका के स्वरूप के दर्शन किए। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शक्ति नगर चौक, नमक मंडी, गुरु बाजार तथा अन्य बाजारों से होती हुई मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

About amritsar news

Check Also

अमृतसर में रामनवमी पर शोभायात्रा: 10 रथों पर निकली झांकियां, लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत

शोभा यात्रा के लिए बनाई गई झांकियों का दृश्य। अमृतसर,1 अक्टूबर :अमृतसर के कटड़ा दुलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *