Breaking News

प्रिसिपल रमा महाजन को असम के गवर्नर ने सम्मानित किया

अमृतसर,16 जून (राजन) : अजीत विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिसिपल रमा महाजन की अध्यक्षता में 30 अध्यापकों और विद्यार्थियों के समूह ने पूर्वोत्तर राज्यों का भ्रमण किया। गुवाहाटी पहुंचते ही प्रिसिपल रमा महाजन ने असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी से मुलाकात की। राज्यपाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है की आपने अपने स्कूल का एजुकेशनल टूर पूर्वोत्तर राज्यों का बनाया है। प्रोफेसर जगदीश मुखी ने स्कूल के डायरेक्टर सतपाल महाजन को भी सम्मानित किया और धन्यवाद करते हुए कहा कि आपका यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है कि आप पंजाब के बच्चों को पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को जानने के लिए यहां लेकर आए। इस मौके पर अरुण, ज्योति, रोहित महाजन, श्वेता महाजन, वनिता सिंह, अंजु, दीपिका, राजविदर, निर्मल, जितेंद्र शर्मा, सिमरन, शेफाली, अनुराधा, सक्षम, राघव, रिधिमा, आतम नूर और ध्रुव आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

सरकार ने आईपीएस अधिकारी मनिंदर सिंह की सस्पेंशन के आदेश लिए वापस

मनिंदर सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर,10 जनवरी:पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए आईपीएस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *