अमृतसर,27 जून (राजन): शहर के प्रत्येक बाजार में अवैध कब्जों के साथ साथ अतिक्रमण की भरमार लगी हुई है। नगर निगम द्वारा इस पर कार्रवाई तो की जाती है किंतु जब निगम द्वारा सामान जप्त किया जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही लोग जुर्माना भरकर अपना जब्त किया सामान ले जाते हैं। सामान छुड़वाने में सिफारिशों का भी दौर शुरू हो जाता है। फिर अतिक्रमण का दौर शुरू हो जाता है। इस पर नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर नगर निगम ने कई वर्ष पहले चलती मुनादी सिस्टम को अपना लिया है। इस प्रक्रिया के तहत आज नगर निगम एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ मुनादी करवाई गई। जिसके तहत आज रेलवे रोड साइकिल मार्केट के सामने और पुतलीघर चौक मे स्पीकर के माध्यम से घोषणा की गई कि दुकानदार खुद अपना सामान दुकानों के भीतर रखें अन्यथा नगर निगम द्वारा जप्त किया गया सामान किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। अवैध कब्जे और अतिक्रमण करने वालों की पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर के प्रत्येक बाजार में इसी तरह मुनादी स्पीकर के माध्यम से लगातार घोषणाओं का सिलसिला जारी रहेगा। प्रत्येक बाजार में तीन-तीन दिन तक इसी तरह मुनादी करवाई जाएगी। इसके बावजूद भी लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाए तो निगम द्वारा जप्त किया गया समान छोड़ा नहीं जाएगा
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …