
अमृतसर,25 सितंबर (राजन): नगर निगम चुनाव को लेकर लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ के आदेशों पर शहर की नई वार्डबंदी करने के लिए नगर निगम द्वारा 15 जून से सर्वे शुरू किया गया था। टीमों द्वारा जो सर्वे किया गया उसमें शहर की आबादी और घरों की संख्या कम होने के कारण निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा पूरी तरह से सर्वे करने के लिए निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को दिशा निर्देश जारी किए। पिछले दिनों ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा सर्वे के लिए लगाए गए समूह सेक्टर अधिकारियों, एमटीपी विभाग के अधिकारी, सुपरवाइजरो और समूह सर्वे टीमों के साथ मीटिंग करके आदेश जारी किए की 25 सितंबर तक वार्ड बंदी सर्वे कंप्लीट हो जाना चाहिए। पिछले 1 सप्ताह से सर्वे टीमें फील्ड में उतरी हुई है और सर्वे कंप्लीट करने में जुटी हुई है। सर्वे टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सर्वे करके अपने अपने सेक्टर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह आज रविवार को भी वार्ड बंदी सर्वे करवा रहे अधिकारियों के साथ मीटिंग की और उनसे रिपोर्ट मांगी। हरदीप सिंह ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य के आज अंतिम दिन भी अधिकारी और सर्वे टीम के मुलाजिम फील्ड में सर्वे करवाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज काफी रिपोर्ट मिल चुकी है। कल दोपहर 12:00 बजे निगम के मेन मीटिंग हॉल में निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा वार्ड बंदी सर्वे को लेकर समूह सेक्टर अधिकारियों, एमटीपी विभाग के अधिकारियों, सुपरवाइजरो और सर्वे कर रहे मुलाजिमों की मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि समूह ब्लाक अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दी है कि सर्वे की कल तक रिपोर्ट कंप्लीट कर दें। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और मुलाजिमों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News