
अमृतसर,26 सितंबर (राजन):सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर जोकर को मजीठा रोड थाने की पुलिस अमृतसर लेकर आई है। फिलहाल उन्हें अमृतसर अदालतमें पेश करके 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। तीनों से पुलिस बीते साल 3 अगस्त को केडी अस्पताल में हुए राणा कंधोवालिया मर्डर केस में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में दीपक मुंडी छठा शूटर था, जिसे एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स और दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर दो साथियों कपिल पंडित और राजिंदर जोकर के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पहले उसे मानसा कोर्ट में पेश किया गया था, जहां रिमांड खत्म होने के बाद अमृतसर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष रखी। कोर्ट ने अमृतसर पुलिस को आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड दे दिया। आरोपी शार्प शूटर दीपक मुंडी को उसके दो साथियों पंडित और जोकर के साथ अमृतसर में पेश किया गया, जहां उनका रिमांड हासिल करने की कार्रवाई चल रही है। कोर्ट में पुलिस ने आरोपियों का 14 दिन का रिमांड मांगा है। दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों का 5 दिन का रिमांड दिया है।
राणा कंधोवालिया हत्या केस में आया नाम
अमृतसर की मजीठा रोड थाने की पुलिस 3 अगस्त 2021 को हुए राणा कंधोवालिया हत्याकांड की जांच के लिए तीनों आरोपियों का रिमांड ले रही है। गौरतलब है कि राणा कंधोवालिया का कत्ल गोलियां मारकर अमृतसर के सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल में रात के समय कर दिया गया था। तब वह अस्पताल में भर्ती अपने गांव की ही एक महिला से मिलने पहुंचा था। हत्या के अगले दिन गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। इससे पहले जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। इनके अलावा जग रोशन सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया के खिलाफ भी यह मामला दर्ज है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर