रेहड़ी माफिया ने पॉश सड़क बना डाली फ्रूट मार्केट
अमृतसर, 21अक्टूबर (राजन):पिछले कई महीनों में नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा कोर्ट रोड स्थित चर्च के बाहर लग रही रेहडियो को बार-बार चेतावनी देने तथा हटाने के बावजूद इस पॉश सड़क पर दर्जनों रेहडियो लगने से वीआईपी सड़क फ्रूट मार्केट बनकर रह गई है। आज मेयर करमजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी के आदेशों पर एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने अपनी टीम को साथ लेकर इन रेहडियो की कोर्ट रोड पर बनी फ्रूट मार्केट को हटाकर सामान जब्त किया गया। उसके साथ साथ बनी फ्रूट मार्केट के साथ लगती दुकानों के बाहर भी पक्के तौर पर किए गए अवैध कब्जों को भी हटाया गया। इस बड़ी-बड़ी दर्जनों रेहडियो से बनी फ्रूट मार्केट के कारण देर शाम के बाद वहां पर सड़क तो नजर ही नहीं आती है। सुशांत भाटिया ने कहा कि आज की कार्रवाई के उपरांत अगर किसी भी माफिया द्वारा सड़क पर रेहडियो की आड़ में बनाई गई फ्रूट मार्केट को दोबारा से लगाई गई तो उस पर कानून नियम के अनुसार पुलिस में भी कार्रवाई करवाई जाएगी।