
अमृतसर, 25अक्टूबर (राजन): जिले में आज 32 लोग कोरोना संक्रमित हुए है तथा 2 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। आज हुए संक्रमितों हुए लोगों मे 21 लोग कम्युनिटी तथा 11 लोग संक्रमतो के सम्पर्क में आने से हुए हैं। जिले में एक्टिव कोरोना केसों मे लगातार कमी होती जा रही है, इस वक्त जिले में कुल एक्टिव 290 केस है। आज मरने वालों में कुलविंद्र कौर (72)निवासी अदलीवाल अजनाला तथा जगतार सिंह(78)निवासी रईया शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News