अमृतसर, 29अक्टूबर (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा वल्ला क्षेत्र में सेना के असला डंप के नजदीक बने बड़े-बड़े लिली रिजॉर्ट, वेस्टर्न विला तथा ग्रेड सेलिब्रेशन मरीज रिजॉर्टों को गत दिवस सील कर दिया गया था। सील किए गए तीनों रिजॉर्टों की आज सील टूटी हुई पाई गई। एमटीपी विभाग द्वारा टूटी हुई सील की वीडियोग्राफी करके पुलिस को की जाने वाली शिकायत तैयार कर ली गई है। इन मैरिज रिजॉर्टों को पहले भी विभाग द्वारा सील किया गया था। रिजॉर्ट के मालिकों द्वारा सीलिंग की परवाह किए बगैर अपनी अपनी रिजॉर्ट में अपना कार्य जारी रखा तथा सील को भी तोड़ दिया गया था।
लोकपाल पंजाब से आने वाला है निर्णय :रविंदर सिंह
इन तीनों रिजॉर्टों संबंधी एडवोकेट रविंदर सिंह ने लोकपाल पंजाब में केस दायर किया हुआ है। एडवोकेट रविंदर सिंह ने कहा की लोकपाल पंजाब के जस्टिस विनोद कुमार ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हुए हैं। उन्होंने ने भी अपने बयान दर्ज करवा दिए हुए हैं। इस मामले को लेकर एडिशनल डीजीपी शशि प्रभा आई पी एस द्वारा जांच रिपोर्ट दे दी हुई है। इस संबंधी लोकपाल पंजाब द्वारा निर्णय आने वाला है।