अमृतसर, 1 नवंबर (राजन): पंजाब सरकार की मुख्य सेक्टरी विनी महाजन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 2 नवंबर सोमवार को जिला अमृतसर के सभी सरकारी कार्यलय, बोर्ड /कारपोरेशन तथा शिक्षा संस्थान मे छुट्टी घोषित की गई है।
नगर निगम कार्यालय जगमगाया :मेयर करमजीत सिंह रिंटू के निर्देशों के अनुसार श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर नगर निगम का मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू को भव्य लाइटों से जगमगाया गया।