अमृतसर, 10 दिसंबर (राजन):कोरोना का कहर जारी है । आज गुरु नगरी में 69 लोग कोरोना संक्रमित हुए तथा 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। संक्रमित हुए लोगों में 45 लोग कम्युनिटी से तथा 24 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं। इस तरह से जिले में इस वक़्त 802 कोरोना एक्टिव केस हैं, जो अस्पतालो तथा घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।कोरोना से मरने वालों मे उषारानी(52)निवासी महा सिंह चौक,कमला(80) निवासी गुरबख्श नगर, ईश्वर सिंह(60) निवासी फतेह सिंह कॉलोनी शामिल है ।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …