
अमृतसर 26 दिसम्बर (राजन): कोरोना का कहर जारी है।आज जिला अमृतसर में 31 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए ।जिनमे 20लोग कमनुयटी स्प्रेड से तथा 11लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है । आज 4 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। सुरेंद्र सिंह(60) निवासी जंडियाला गुरु, अमरजीत सिंह (60)निवासी धर्मपुरा, बलकार सिंह(72) निवासी बाबा बकाला, सुरिंदरपाल सिंह(50) निवासी जंडियाला गुरु शामिल है।


Amritsar News Latest Amritsar News